बजाली (असम), 30 दिसंबर (हि.स.)। असम भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बजाली राजस्व सर्कल के सर्कल अधिकारी कार्यालय में कार्यरत दानेश्वर दैमारी द्वारा भूमि बंटवारा मामले के लिए क्षेत्रीय निरीक्षण के बदले दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
रिश्वत देने से इनकार करने पर शिकायतकर्ता ने निदेशालय से कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद आज निदेशालय की टीम ने बजाली राजस्व सर्कल कार्यालय में जाल बिछाया और दानेश्वर दैमारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जब उसने शिकायतकर्ता से दो हजार रुपये की रिश्वत के रूप में स्वीकार किए थे।
रिश्वत की रकम को बरामद कर लिया गया और इसे स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में एसीबी पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कानूनी कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश