बावा कैलख मंदिर प्रबंधक कमेटी ने लघु पंचांग का किया विमोचन, समाज सेवा के कार्यों की सराहना
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)। बावा कैलख मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा हर वर्ष प्रकाशित होने वाले लघु पंचांग का विमोचन शुक्रवार को प्रेस क्लब जम्मू में हुआ। इस अवसर पर सनातन धर्म सभा के प्रधान पुरषोत्तम दधीचि, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, दिव्य ज्योति संस्थान के जम्मू-कश्मीर प्रभारी स्वामी सुचेतानंद और राघवेंद्र पंचांग के संपादक डॉ. चंद्रमोली रैना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रबंधक कमेटी के प्रधान शक्ति दत्त शर्मा ने बताया कि बावा कैलख देव जी के मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज सेवा के कई महत्वपूर्ण कार्य संचालित किए जाते हैं। इनमें मेडिकल कैंप लगाना, जरूरतमंदों को साफ-सुथरे पुराने वस्त्र वितरित करना, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराना शामिल हैं। इसके अलावा, मंदिर आसपास के श्मशान घाटों में गरीब और बेसहारा लोगों के अंतिम संस्कार के लिए निशुल्क लकड़ी सेवा और हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए किराए की व्यवस्था भी करता है।
इस अवसर पर पुरषोत्तम दधीचि ने कहा कि यह पंचांग हर परिवार के लिए व्रत और पर्व की जानकारी का सरल साधन है। राजेश गुप्ता ने मंदिर कमेटी द्वारा किए जा रहे विकास और समाज सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। डॉ. रैना ने कमेटी के सनातन परंपराओं को बढ़ावा देने वाले कार्यों की सराहना की और समाज को इन्हें अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में कमेटी के चेयरमैन चंद्रमोहन सेठ, फवा महाजन बिरादरी के प्रधान पवन गुप्ता, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भारतभूषण सेठ, कमेटी के महामंत्री पवन सेठ, नरेश शर्मा, विजय गुप्ता, सतीश गुप्ता, प्रभाकर खजुरिया, सुनील दत्त राका और साहिल सेठ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा