मोटापा और अंतःस्रावी विकार के बारे में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
श्रीनगर 23 अक्टूबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज गांदरबल के स्वास्थ्य केंद्र ने बुधवार को कॉलेज के सभागार में पारस अस्पताल श्रीनगर के सहयोग से मोटापा और अंतःस्रावी विकार के बारे में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य मोटापे और अंतःस्रावी विकार से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था साथ ही उपस्थित लोगों को मोटापे और अंतःस्रावी विकार की विभिन्न स्थितियों के संकेतों और लक्षणों के बारे में शिक्षित करना था। इसके अलावा कार्यक्रम का उद्देश्य उपस्थित लोगों को मोटापे और अंतःस्रावी विकार, तनाव से निपटने और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की रणनीतियों के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम में छात्रों और कॉलेज के संकाय सदस्यों के साथ पारस अस्पताल, श्रीनगर के विशेषज्ञ डॉ. मेहरूसा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के विषय पर कई प्रस्तुतियाँ और चर्चाएँ शामिल थीं। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. फौजिया फातिमा ने कहा कि कॉलेज भविष्य में छात्रों, कॉलेज के शिक्षण और गैर.शिक्षण कर्मचारियों को मोटापे और अंतःस्रावी विकार और अन्य स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में शिक्षित करने के लिए ऐसे कई कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रोफेसर फौजिया ने कहा कि महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने से महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र एवं कर्मचारी को ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिल रहा है तथा उन्होंने महाविद्यालय में ऐसे और अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी जोर दिया। इससे पहले डॉ.शहीना अख्तर ने अपने परिचयात्मक भाषण में अच्छे स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया तथा मोटापे एवं अंतःस्रावी विकार के लक्षणों को पहचानने तथा उचित प्रारंभिक प्रतिक्रियाओं पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए मोटापे एवं अंतःस्रावी विकार से उत्पन्न चुनौतियों की गहन समझ से अवगत कराया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों की भारी भागीदारी रही। कार्यक्रम के समापन पर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गणमान्य व्यक्तियों के बीच स्मृति चिन्ह वितरित किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी