रिम्स निदेशक को हटाने को जातिगत मामला न बनाएं बाबूलाल : कांग्रेस
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

रांची, 19 अप्रैल (हि.स.)।
रिम्स निदेशक को हटाने पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से सरकार की आलोचना को प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति ने गलत बताया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि बाबूलाल मरांडी को रिम्स निदेशक को हटाने के मामले को जातिगत मामला नहीं बनाना चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि बाबूलाल को राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने से पहले यह याद रखना चाहिए कि झारखंड में भ्रष्टाचार की गंगोत्री का उद्गम उनके कार्यकाल में ही शुरू हुआ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भ्रष्टाचार पर किया गया प्रहार भाजपा के गले नहीं उतर रहा है। सरकार के फैसले के विपरीत रिम्स निदेशक के कार्यकलाप थे, जिससे व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही थीं। इसे नियंत्रण में रखने के लिए रिम्स निदेशक का हटाया गया है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में मजबूत की गई भ्रष्टाचार की जड़ों पर महागठबंधन सरकार की ओर से प्रहार करने से भाजपा में बौखलाहट है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में ही प्रथम जेपीएससी परीक्षा में घोटाला हुआ। इसका दंश झारखंड का युवा अब भी झेल रहा है । इस आयोग के सभी सदस्य जेल में रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak