
रामगढ़, 6 जून (हि.स.)। सीएम उत्कृष्ट विद्यालय गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ के सभागार में निषेध माधव पदार्थों के रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। रिसीवर में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रहरी क्लब के सदस्य शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी नीलम और विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीपीओ नलिनी रंजन उपस्थित थे। प्रशिक्षक के रूप में शिक्षक उमेश प्रसाद साहू, विकास प्रजापति, सोनी ओहदार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि डीईओ कुमारी नीलम ने कहा कि कई युवा नशे की लत में फंसते जा रहे हैं। जो हमारे समाज और देश के लिए अच्छा नहीं है। क्योंकि युवा ही देश का भविष्य है। ऐसे में जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को इस नशे की लत से बचाना हम सबकी जिम्मेवारी है।
वहीं विशिष्ट अतिथि एडीपीओ नलिन रंजन ने कहा कि नौ जून से लेकर 01 जुलाई तक विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन सभी प्रधानाध्यापक अपने स्तर पर करेंगे। ताकि हम सब नशे को ना तथा जिंदगी को हाँ कह सके। मौके पर प्रशिक्षकों ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही निषेध मादक पदार्थों के चंगुल से किस प्रकार युवाओं को बचाया जाए इसकी जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश