दुर्गापूजा से पहले नवग्राम में सड़कें बदहाल, लोगों में आक्रोश

हुगली, 16 सितंबर (हि.स.)। दुर्गापूजा की आहट के बीच हुगली जिले के कोन्नगर के नवग्राम ग्राम पंचायत इलाके के लोगों की नाराज़गी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके की सड़कें और नालियां पूरी तरह जर्जर स्थिति में है। थोड़ी सी बारिश होते ही इलाके में जलजमाव हो जाता है और लोगों को घुटनों तक पानी में चलना पड़ता है।

लोगों ने पंचायत प्रधान को कई बार समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पंचायत प्रमुख सोमा दास ने साफ़ कहा कि दुर्गापूजा से पहले सड़क का काम पूरा होना संभव नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे फिलहाल किसी दूसरी सड़क से घूमकर स्कूल जाएं। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक विवाद तेज़ हो गया है।

स्थानीय निवासी अरित्र साहा ने कहा, “सड़कों की हालत बेहद खराब है। जल्द से जल्द इन्हें दुरुस्त किया जाना चाहिए। हर आदमी परेशानी झेल रहा है।”

पंचायत प्रधान ने माना कि सड़कों की हालत बेहद ख़राब है और दुर्घटना का डर बना हुआ है। उनका कहना है कि इस साल बारिश बहुत ज़्यादा हुई, इसलिए काम बाधित हुआ है। कोशिश के बावजूद पूजा से पहले काम पूरा हो पाना मुश्किल है।

उधर विपक्ष ने पंचायत प्रधान पर ज़िम्मेदारी निभाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।

भाजपा के श्रीरामपुर सांगठनिक जिला मीडिया प्रभारी जसवंत सिंह ने मंगलवार को 'हिन्दुस्थान समाचार' से कहा, “नवग्राम पंचायत लोगों से टैक्स लेने और वसूली में आगे है, लेकिन जनता को सेवा देने में सबसे पीछे। पहले कभी नवग्राम का इतना बुरा हाल नहीं हुआ।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर