भलेसा के रैला क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, ड्राइवर फरार

उधमपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। बदरवाह जिले के भलेसा के रैला क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में रमेश कुमार पुत्र देश राज की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा उस समय हुआ जब वाहन गुंडोह से रैला की ओर जा रहा था और बीच रास्ते में टकराव का शिकार हो गया। शव को एसडीएच गुंडोह भेजा गया है।

इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर