गोपेश्वर, 15 अगस्त (हि.स.)। बदरीनाथ हाइवे पीपलकोटी से आगे भनीरपाणी में पहाड़ी से भारी भू-स्खलन के चलते अवरूद्ध हो गया है। इसके कारण हाइवे के दोनों ओर यात्रियों के वाहन फंस गए है। हालांकि एनएचआईडीसीएल की ओर से हाइवे को खोलने के प्रयास किए जा रहे है।
चमोली जिले में हो रही लगातार वर्षा के कारण बदरीनाथ हाइवे पर भनीरपाणी में पहाड़ी से लगातार भू-स्खलन होता जा रहा है। इससे यहां पर बार-बार हाइवे बाधित हो रहा है। गुरूवार की रात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण भनीरपाणी में पहाड़ी से भू-स्खलन होने से हाइवे बाधित हो गया है। एनएचआईडीसीएल की ओर से मशीन और मजदूरों के माध्यम से हाइवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पहाड़ी से बार-बार आ रहे बोल्डरों के कारण हाइवे को खोलने में दिक्कते आ रही है। हाइवे के बाधित होने के कारण हाइवे के दोनों ओर यात्रियों के वाहन फंसे हुए है। जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार हाइवे अपराह्न बाद खुलने के आसार बताए जा रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल



