
बिजनौर, 05 मार्च (हि.स.)। हल्दौर थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा हल्दौर नूरपुर रोड पर आटे वाले बाबा के पास हुआ। हादसे में देवेंद्र (45) और उनकी पत्नी अनीता (42) की मौत हो गई। दोनों बाइक से आज सुबह बिजनौर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी। वहीं, दुर्घटना करने वाले वाहन और चालक का पता लगाया जा रहा है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र