बगहा चीनी मिल किसानों के लिए 9301 का चालान निर्गत करे : एसडीएम
- Admin Admin
- Nov 13, 2024

पश्चिम चंपारण (बगहा), 13 नवम्बर (हि.स.)।किसानों के लिए गन्ना चालान के समय पर आपूर्ति करने के लिए बगहा अनुमंडलीय पदाधिकारी गौरव कुमार ने अनुमंडलीय सभागार में बगहा चीनी मिल प्रबंधन और गन्ना किसानों के साथ आज बुधवार को बैठक की है।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने आम किसानों के लिए गन्ना चालान का सही से निर्गत करने के लिए चीनी मिल प्रबन्धन में शामिल बी त्रिपाठी को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि गन्ना किस्म 238 के साथ- साथ 9301 का चालान किसानों को निर्गत किया जाय । इस किस्म के गन्ना के साथ अगर दूसरा गन्ना 5% तक हो तो उसे मिल प्रबंधन के द्वारा रिजेक्ट नहीं किया जाए।
बैठक में गन्ना विकास पदाधिकारी रामनगर,प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा2, अंचल अधिकारी बगहा 2, थाना अध्यक्ष पटखौली, बगहा एवं किसान संगठनों के सदस्यों में छोटे श्रीवास्तव, शैलेश कुमार, विजय सिंह, अमर यादव, कपिल देव चौधरी, राम विलास सिंह इत्यादि उपस्थित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी