बहुजन दावेदारी यात्रा पहुंचा बिहपुर, हुई सभा 

भागलपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। 15 दिवसीय बहुजन दावेदारी यात्रा रविवार को भागलपुर के बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत पहुंचा जहां मौजूद लोगों ने यात्री दल का स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद किसान-मजदूर छात्र-नौजवान, महिलाओं को संबोधित करते हुए राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि हकीकत में बिहार को ब्राह्मणवादी-सामंती ताकतों और अपराधी-माफियाओं-दलालों और ठेकेदारों ने जकड़ रखा है। बिहारी समाज-संस्कृति, अर्थतंत्र और राजनीति पर ब्राह्मणवादी-सामंती औल लूट की ताकतों की पकड़ मजबूत है। इन ताकतों के जकड़न से बिहार को बाहर निकालते हुए ही बदलाव-विकास के रास्ते पर ले जाया जा सकता है। बिहार के गरीबी और पिछड़ेपन के दलदल में दलित-आदिवासी-पिछड़े और पसमांदा समाज के बहुसंख्यकों का ही जीवन डूबा हुआ है। बिहार के बदलाव और विकास की जरूरत सबसे ज्यादा समाज के इसी हिस्से को है और इन्हीं ताकतों को लड़ना भी हश। इस परिस्थिति में सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) ने भाजपा-आरएसएस की संविधान और लोकतंत्र विरोधी-बहुजन विरोधी राजनीति और मनुवादी सांस्कृतिक और सांप्रदायिक अभियान के खिलाफ संविधान और लोकतंत्र बचाने और बिहार के बदलाव-विकास के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए बहुजनों के पक्ष से अभियानरत है। हम संविधान बचाने और बिहार को आगे ले जाने और नया बिहार बनाने के लिए असली मुद्दों पर बहुजनों की एकजुटता और दावेदारी को बुलंद करने के लिए हम यात्रा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम के नेतृत्व में 9 फ़रवरी से चल रही इस यात्रा ने अब-तक 40 गांव-देहात होते हुए बिहपुर प्रखंड के हरिओ, महेशपुर, गोविंदपुर, औलियाबाद कारगिल टोला एवं औलियाबाद हटिया तक पहुँच कर आवाम को एकजुट किया। यात्री दल में उमेश शर्मा, राजेश पंडित, नसीब रविदास, अधिवक्ता लक्ष्मण मंडल, विनोद सिंह निषाद, विभाष कुमार, शंकर सहनी, गौरव पासवान, सोहराब अली, अमन पटेल, रवीन्द्र कुमार सिंह, नंदलाल मंडल, अनुपम आशीष, ऋतुराज मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर