100 दिवसीय सघन टीबी मुक्ति अभियान का केन्द्रीय टीम ने किया निरिक्षण

पूर्वी चंपारण,21 फ़रवरी (हि.स.)।राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत जिले में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। टीबी के नोडल चिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दो टीम आई है जिनमें राज्य स्तर पर डॉ मजहर हुसैन, डब्लूएचओ से डॉ गौरव एवं केंद्र स्तरीय टीम में दीपक कुमार, सेन्ट्रल टीबी डिविजन के टेक्निकल सपोर्ट मयंक कुमार ने जिला यक्ष्मा अस्पताल मोतिहारी, पिपराकोठी के दक्षिणी चकरदेइ, एपीएचसी टिकुलिया, चकिया में क्षेत्र भ्रमण कर टीबी मरीजों की खोज, पोर्टेबल एक्स रे द्वारा जाँच के तरीके का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम में व्यवस्था सुधार के साथ तेजी लाने की बातें बताई।

इस दौरान टीम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील किया की समाज को टीबी मुक्त बनाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा, इसलिए टीबी के बारे में लोगों के बीच टीबी के फैलाव व उससे बचने के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है। वहीं उन्होंने टीबी मरीजों के पोषण सम्बन्धित सहयोग के लिए निक्षय मित्र बनकर आगे आने का आह्वान किया, ताकि अधिक से अधिक संख्या में कमजोर तबके के टीबी मरीजों को पोषण सम्बन्धित लाभ मिल सकें।

डॉ संजीव ने बताया कि पोर्टेबल मशीन के द्वारा एपीएचसी टिकुलिया में कैंप लगाकर संदिग्ध मरीजों की जाँच हुई जिसमे 125 लोगों की बीपी, शुगर के जाँच के साथ एक्स रे किया गया। जिसमें 63 टीबी के संदिग्ध मरीज मिले जिनका स्पुटम जाँच के लिए लिया गया। उन्होंने बताया की टीबी मरीजों की अब आसानी से खोज हो पाएगी, वहीं इलाज के बाद इसके संक्रमण दर को खत्म करने में भी काफ़ी आसानी होगी। उन्होंने बताया की केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय देश से तपेदिक (टीबी) को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया की जिले में जनवरी माह में 1139 नए मरीज मिले है, जिनमें सरकारी अस्पताल में 206, प्राइवेट में 933 मिले है। मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव, नोडल डॉ सुनील कुमार, डब्लूएचओ के राज्य प्रतिनिधि डॉ कुमार गौरव, सिफार डीसी सिद्धांत कुमार, जिला यक्ष्मा केंद्र के अरविन्द कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनु सिंह व अन्य लोग उपस्थित थें।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर