बलरामपुर : बैगा ने बाबा बछराज कुंवर धाम में मचाया उत्पात, मांगी माफी

बलरामपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बच्छराज कुंवर धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कथित वीडियो में बैगा धार्मिक स्थल के आसपास पूजा सामग्री दुकान में उत्पात मचाते दिख रहा है। वायरल वीडियो में दुकान में पड़े पूजा की सामग्री की तोड़-फोड़ और दुकानदार से दुर्व्यवहार करते बैगा बसंत चेरवा दिख रहा है। बैगा की इस कृत की लोगों के बीच ढेरों आलोचना हो रही है।

जानकारी के अनुसार, चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बछराज कुंवर धाम धार्मिक आस्था का केंद्र है। यहां हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रोजाना उमड़ती है। बाबा के धाम के पास पूजा के लिए दुकान भी है। जिसमें बैगा उत्पात मचाते दिख रहा है। वायरल वीडियो आज दोपहर का बताया जा रहा है। हालांकि बैगा किस बात पर नाराज हुआ इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

चलगली थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने आज मंगलवार को बताया कि, मामला संज्ञान में आया है। बैगा से बात हुई थी। उसने बताया कि माता आई थीं इसलिए यह सब कुछ हो गया। उन्होंने आगे बताया कि बैगा अपनी हरकत पर शर्मिंदा है और उसने सभी से माफी भी मांग ली है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर