ऋषिकेश, 04 दिसम्बर (हि. स. )। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत पशुलोक बैराज जलाशय से एसडीआरएफ टीम की ने एक अज्ञात शव बरामद किया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि शनिवार को थाना लक्ष्मणझूला से सूचना मिली कि एक शव बैराज चैनल में फंसा है। जिसकी सूचना पर एसडीआर एफ टीम ने मौके पर पहुंचकर बैराज के चैनल में फंसे शव को निकाल कर पुलिस को सुपर्द दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शव लगभग 20 से 25 दिन पुराना व 45 से 50 बर्ष का प्रतीत होता है, जिसकी शिनाख्त के लिए सभी स्थानीय थानों को सूचित कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह