बजरंग दल ने कराई तीन हजार कार्यकर्ताओं की त्रिशूल दीक्षा
- Admin Admin
- Nov 17, 2024
जयपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल ने रविवार को जयपुर शहर में 2 स्थानों पर तीन हजारकार्यकर्ताओं की त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम किये।
एक कार्यक्रम चौगान स्टेडियम में सम्पन्न किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर विश्व हिन्दू परिषद जयपुर महानगर मंत्री राकेश कुमार रहे। उन्होंने कहा साहस और शौर्य से जयपुर की शांति व्यवस्था बनेगी। शस्त्र और शास्त्र हिन्दू समाज का मूल संस्कार रहा है। बजरंग दल के द्वारा समाज ने सेवा और संस्कार निर्माण के साथ हिन्दू मानबिन्दुओं की सुरक्षा कार्य किया जाता है।
दूसरा कार्यक्रम मीणा फार्म, बेनाड रोड़ में सम्पन्न किया गया जिसके मुख्य वक्ता बजरंग दल प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत रहे। उन्होने हिन्दू समाज को जात - पात के भेद मिटा कर एक होने का आवाहन किया। उन्होंने कहा जयपुर शहर की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सभी हिंदुओं को जाति से उठकर एक होना होगा। तभी जयपुर के साथ-साथ भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकेगा। बजरंग दल ने जयपुर शहर के लिये त्रिशूल दीक्षा के सम्बंध में 2025 के अंत तक 50 हजार त्रिशूल दीक्षा का लक्ष्य रखा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश