सोनापट्टी से बजरंगबली का चांदी का मुकुट चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/1a00530bc3b170d219def81bad98351d_1665387114.jpg)
भागलपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनापट्टी स्थित बजरंगबली मंदिर से बजरंगबली का चांदी का मुकुट चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते देर रात की बतायी जा रही है। शनिवार को जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने आए तो उन्हें घटना की जानकारी मिली और घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी स्थानीय दुकानदारों के पास है, जिसमें पर देखा जा रहा है कि मंदिर के बगल में गार्ड सोया हुआ है और उसी जगह एक युवक मंदिर के लगे गेट को कटर मशीन से काट रहा है।
मौके पर कोतवाली थाना की पुलिस पहुंची और चोरों की पता लगाने में जुट गई है। घटना के बाद से स्थानीय दुकानदार भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि भागलपुर का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार सोना पट्टी है। आज यदि बजरंगबली का मुकुट चोरी हुआ तो हो सकता है कल हम लोगों की दुकानों में भी चोरी हो जाए। सबसे बड़ी बात यह भी है कि जिस मंदिर के पास चोरों ने मुकुट की चोरी की उस जगह गार्ड सोया हुआ था। गार्ड को घटना का पता क्यों नहीं नहीं चला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर