बलबीर ने भाजपा के राष्ट्रीय नेता को गुरु रविदास का चित्र भेंट किया

बलबीर ने भाजपा के राष्ट्रीय नेता को गुरु रविदास का चित्र भेंट किया


जम्मू, 12 अप्रैल । गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महासचिव ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन की भारतीय शाखा के महासचिव और बेगमपुरा विश्व महासभा के सदस्य बलबीर राम रतन ने अपनी जम्मू यात्रा के दौरान भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संजय निर्मल को गुरु रविदास का एक चित्र भेंट किया।

यह भाव न केवल 15वीं सदी के महान संत को श्रद्धांजलि थी बल्कि सांस्कृतिक गौरव, आध्यात्मिक एकता और शिक्षाओं के प्रति श्रद्धा का गहरा संदेश भी था जो लाखों लोगों को प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा गुरु रविदास का एकता, करुणा और सामाजिक न्याय का संदेश आज की दुनिया में बेहद महत्वपूर्ण है। एक समावेशी और नैतिक रूप से जागरूक समाज के निर्माण के लिए ऐसे महान आध्यात्मिक सुधारकों का सम्मान करना आवश्यक है।

चित्र को श्रद्धापूर्वक स्वीकार करते हुए संजय निर्मल ने इस हार्दिक भाव की सराहना की और भारतीय समाज पर गुरु रविदास के स्थायी प्रभाव को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास की शिक्षाएं समानता और मानवीय गरिमा के मूल्यों को बढ़ावा देने में विशेष रूप से प्रभावशाली रही हैं। उनका दर्शन सबका साथ सबका विकास के हमारे दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाता है जो समावेशी विकास और एकता सुनिश्चित करता है।

   

सम्बंधित खबर