भाजपा विधायक केतकी सिंह की मांग, बलिया के मेडिकल कालेज में मुस्लिमों के लिए अलग हो विंग
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

बलिया, 11 मार्च (हि.स.)। बांसडीह से भाजपा की महिला विधायक केतकी सिंह का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है। उन्होंने बलिया में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग विंग की मांग मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से की है। उनका तर्क है कि इससे हिन्दू सुरक्षित रहेगा।
यूपी बजट में बलिया को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने के बाद बीजेपी की महिला विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर कहा कि मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग विंग यानी अलग बिल्डिंग बना दिया जाय। ताकि हिन्दू सुरक्षित रह सके।
दरअसल, बलिया में मेडिकल कॉलेज की कैबिनेट में स्वीकृति के बाद पहली बार बलिया पहुंचीं बांसडीह विधानसभा से फायर ब्रांड महिला विधायक ने पत्रकारों से बातचीत की कहा कि मुसलमानों को हिन्दुओं की होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा से तो दिक्कत होती है। हम लोगों के साथ इलाज कराने में भी हो सकता है कि उनको दिक्कत हो। इसलिए मैं महाराज जी (मुख्यमंत्री) से मांग करतीं हूं कि जब इतना खर्च हो ही रहा है तो एक अलग बिल्डिंग और एक अलग विंग बना दिया जाय कि वे (मुसलमान) जाकर अपना इलाज वहां करा लें। अगर आपको हमारे साथ रहने में दिक्कत है तो उपचार में भी हो सकती है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि दीवाली के मौके पर जब मेडिकल कॉलेज बन रहा है तो एक अलग विंग उन लोगो के लिए बना दिया जाय ताकि हम भी सुरक्छित महसूस करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी