कृषि व रक्षा उपकरणों पर अनुदान के लिए 12 से 20 दिसम्बर तक बुकिंग 

फतेहपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। उप कृषि निदेशक राम मिलन ने किसानाें को जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रेजीड्यू योजनान्तर्गत कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण, फसल अवशेष प्रबन्धन के कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई टेक हब् फॉर कस्टम हायरिंग एवं फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना इत्यादि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु बुकिंग 06 से 20 दिसम्बर तक की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र बुकिंग हेतु कृषि विभाग के दर्शन पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर 'यंत्र अनुदान हेतु टोकन निकालें' लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय ही कृषक को यंत्रवार निर्धारित बुकिंग धनराशि ऑनलाइन जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि लक्ष्य अवशेष न रहने पर एवं ई-लाटरी में चयनित न होने वाले सम्बन्धित कृषकों को बुकिंग धनराशि विभाग द्वारा वापस कर दी जायेगी। दस हजार एक रुपये से एक लाख रुपये तक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग धनराशि 2500 रुपये होगी। एक लाख रुपये से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग धनराशि 5000 रुपये होगी। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थी का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर