माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय चुनाव में राघवेन्द्र अध्यक्ष, शैलेश मंत्री बने

बलिया, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) का जनपदीय चुनाव कुंवर सिंह इण्टर कालेज में रविवार को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिसमें डॉ. राघवेंद्र नारायण सिंह को अध्यक्ष तथा कुंवर सिंह इण्टर कालेज के शिक्षक शैलेश कुमार सिंह को जिला मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया।

डॉ. राघवेंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविन्द राय तथा शैलेश कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रभुनाथ चौबे को पराजित किया।

बताते चलें कि जिला कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश प्रसाद और आय-व्यय निरीक्षक के पद पर अनुज कुमार सिंह पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। इस अवसर पर कुंवर सिंह कालेज के प्रांगण में भारी संख्या में जनपद के नये पुराने शिक्षक उपस्थित रहे। शर्मा गुट के चुनाव में 329 मतदाताओं के सापेक्ष 314 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राघवेन्द्र सिंह ने अरविंद राय पर 18 मतों से बढ़त बनाई। मतगणना के बाद मऊ जनपद से पधारे मतदान अधिकारी देव भाष्कर तिवारी एवं उनके सहयोगियों ने जैसे ही नतीजों की घोषणा की, विजेता प्रत्याशियों को बधाई देने का तांता लग गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पूर्व प्रधानाचार्य हरेन्द्र कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह, अरूण कुमार पाठक, अभय नारायण सिंह, अशोक कुमार सिंह, डॉ. जितेन्द्र कुमार राय, सौरभ पाण्डेय, धर्मनाथ सिंह, यादवेन्द्र कुमार उपाध्याय, प्रमोद सिंह, विजय बहादुर सिंह, सुशील पाण्डेय कान्ह जी, अरूण कुमार ओझा, केडी मिश्रा, दयाशंकर मिश्र, धर्मवीर यादव, राजेश कुमार, डॉ. एचएन यादव, राजकुमार तिवारी, अनिरुद्ध सिंह, बालेश्वर सिंह, सुधांशु मिश्र, उमेश चंद पाण्डेय, श्रवण कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य संजय उपाध्याय व भैया सत्येन्द्र सिंह आदि ने बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

   

सम्बंधित खबर