महाशिवरात्रि पर हर हर महादेव के जयकारे से गूंजी भृगु नगरी
- Admin Admin
- Feb 26, 2025

बलिया, 26 फ़रवरी (हि.स.)। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार की भोर से ही समूची भृगु नगरी हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान होने लगी। सुबह पांच बजे तक बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन और जलाभिषेक के लिए पुरुषों और महिलाओं की कतारें काफी लम्बी हो गईं।
महाशिवरात्रि को लेकर सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र शहर का बाबा बालेश्वरनाथ का मंदिर है। यहां बाबा के मंदिर को आकर्षक झालरों से सजाया गया है। छटा देखते ही बन रही है। यही वजह है कि देवाधिदेव महादेव की भक्ति में भृगु क्षेत्र ऐसा डूबा कि इस बार महाशिवरात्रि के महापर्व पर रात्रि दो बजे ही लोग बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर के बाहर पंक्तिबद्ध हो गए। सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मंदिर में प्रवेश करते ही श्रद्धालु बाबा बालेश्वरनाथ को बेलपत्र, धतूरा, बेर, दूध और जल अर्पित कर अपने अभीष्ट की कामना कर रहे थे। श्रद्धांलुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए मंदिर के गर्भगृह से लेकर हनुमान गढ़ी मंदिर तक भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बाबा मंदिर कमेटी के प्रबंधक अजय चौधरी माइक से लगातार लोगों से अपील कर रहे थे। वहीं, शहर कोतवाल योगेन्द्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ लगे रहे। उधर, शहर से सटे देवकली में बाबा विमलेश्वर नाथ मंदिर भी भोर से ही श्रद्धांलुओं से पटा नजर आया। यहां भी लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मौका मिलते ही भोलेनाथ के जयकारे भी लगा रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी