बलिया में मीडिया कर्मियों मिलेगी छत, दयाशंकर सिंह ने विधायक निधि से दिया धन

बलिया, 25 मार्च (हि.स.)। जिले के मीडिया कर्मियों की अपने लिए एक छत की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने वाली है। यह दरियादिली परिवहन मंत्री ने दिखाई है।

उन्होंने न सिर्फ मीडिया बल्कि अधिवक्ताओं के लिए भी भवन निर्माण कराने को अपनी विधायक निधि से धन दिया है।

मीडिया लोगों के लिए हर कदम पर सहयोग करने वाले मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन भी काफी प्रयासरत थे। उन्होंने मंगलवार को बताया कि परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने 22 लाख रुपए प्रेस क्लब व मीडिया सूचना एवं सम्पर्क विभाग के लिए और इसी प्रकार 20 लाख रुपए अधिवक्ता भवन के विधायक निधि से आवंटित किया है।

उन्होंने कहा कि इन भवनों के बन जाने के बाद अन्य सुविधाएं हम लोग उपलब्ध कराएंगे। प्रेस क्लब में एसी युक्त एक हाल, एक कमरा और शौचालय का निर्माण होगा। बता दें कि, जिले में ऐसा कोई भवन नहीं था, जहां बैठकर मीडिया के लोग अपने कार्यों को ढंग से सम्पादित कर सकें। हर शासन में मीडियाकर्मियों द्वारा भवन की मांग की जाती रही। मगर कोई सुनने वाला नहीं था। अब जाकर मंत्री दयाशंकर सिंह ने सुधि ली है। धन आवंटित होने की खबर से जिले के मीडियाकर्मियों में हर्ष है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

   

सम्बंधित खबर