जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांगी झोलाछापों की रिपोर्ट

मुरादाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप सिंह को झोलाछापों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद में झोलाछापों पर कार्रवाई के बाद नए नाम से अस्पताल खोलने के मामले सामने आ रहे हैं।

मुरादाबाद जनपद में पिछले छह माह में 50 से ज्यादा झोलाछाप अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सितंबर 2024 में कई झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके अस्पताल सील किए थे। तीन माह में ही विभाग की मिलीभगत से झोलाछाप फिर सक्रिय हो गए। नाम बदलकर उन्हीं स्थानों पर अस्पताल खोल लिए गए। एक बार कार्रवाई के बाद विभाग भी आंखें मूंदकर बैठ गया। स्वास्थ्य विभाग ने सील किए अस्पतालों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी कोई ठोस कार्रवाई किए बगैर कई मामलों में एफआर लगा दी।

जिलाधिकारी के पास इस मामले कई शिकायतें आईं है। जिसके बाद डीएम अनुज सिंह ने आज सीएमओ से जांच आख्या मांगी। जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द कार्रवाई किए गए अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराएं। साथ ही जांच के बाद यह रिपोर्ट भी दें कि इनमें से कितने अस्पताल या नर्सिंग होम दोबारा खोल लिए गए हैं। डीएम ने कहा कि झोलाछापों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर