बलिया में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज चित्तू पाण्डेय के नाम से बनेगा, कैबिनेट की मुहर
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

बलिया, 10 मार्च (हि.स.)।
बलिया में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज स्वतंत्रता सेनानी स्व. चित्तू पाण्डेय के नाम पर बनेगा। इसके लिए जिला कारागार की 14.05 एकड़ भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को स्थानांतरित कर दी गई है। इस निर्णय पर सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की मुहर लग गई।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैबिनेट के निर्णय की जानकारी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जैसे ही मीडिया को दी, जिले में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।
उल्लेखनीय है कि विधानमंडल के बीते सत्र में मेडिकल काॅलेज बनाने का निर्णय लिया गया था। अब विधिवत प्रस्तावित भूमि भी मेडिकल काॅलेज के नाम से स्थानांतरित कर दिए जाने से शीघ्र निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सरकार के इस निर्णय की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में बलिया जिला जेल की 14. 05 एकड़ जमीन में से 12.39 एकड़ जमीन बलिया मेडिकल काॅलेज एवं लगभग एकड़ जमीन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पाण्डेय जी को समर्पित स्मारक हेतु निःशुल्क स्थानांतरित होने का प्रस्ताव पास हुआ है। उन्होंने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।
उन्होंने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए कहा कि आज बलिया मेडिकल काॅलेज की स्थापना हेतु इस महत्वपूर्ण फैसले की कैबिनेट बैठक में मुझे भी उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सभी बलियावासियों को इस ऐतिहासिक फैसले की हार्दिक बधाई।
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी