साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में वापस कराए 32,004 रुपये

मीरजापुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में लालगंज थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने बड़ी राहत दिलाई है। थाना लालगंज साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में ऑनलाइन ठगी से गंवाए गए पूरे 32,004 रुपये वापस कराए हैं।

एसएसपी ने बताया कि ग्राम लालगंज निवासी दिनकर सिंह ने दाे सितम्बर को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरटीओ चालान ऐप नामक एक फर्जी एप उन्होंने व्हाट्सएप से डाउनलोड कर लिया था। उस पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 32,004 रुपये की ठगी हो गई। इसके बाद मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज की साइबर सेल टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी पड़ताल और प्रयासों के बाद ठगी गई पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई। पैसे वापस मिलने के बाद पीड़ित दिनकर सिंह ने बुधवार काे थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों और साइबर क्राइम टीम का आभार प्रकट किया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर