बलिया नगर पालिका सीमा क्षेत्र का हाेगा विस्तार

बलिया, 18 फ़रवरी (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी शहीद रामदहिन ओझा की पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनकी प्रतिमा स्थल टीडी कालेज चौराहे पर आयोजित स्मृति कार्यक्रम में जिले को एक बड़ी सौगात मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंच पर अपने सम्बोधन के दौरान बलिया नगर पालिका क्षेत्र पर जनदबाव और व्यावसायिक प्रसार को देखते हुए नगर पालिका के सीमा विस्तार की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर के चौराहों के सौंदर्यीकरण के सिलसिले में जिला प्रशासन जल्द ही शहीद पत्रकार रामदहिन ओझा की प्रतिमा के उपर स्टील की छतरी और बटरफ्लाई लाइट आदि लगाने का भी कार्य करेगा। साथ ही चौराहे के चारों रास्तों पर भी इसी तरह की लाइट लगायी जायेगी।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि बलिया नगर पालिका के विस्तार से विकास को गति मिलेगी। शहीद ओझा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका के सीमा विस्तार का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने जोड़ा कि यह घोषणा करने का आज से अच्छा समय नहीं होगा। डीएम लक्षकार ने रामदहिन ओझा की शहादत को याद करते हुए कहा कि बलिया का स्वतंत्रता संग्राम में जो योगदान है वह किसी से छिपा नहीं है। यह क्रांति की उर्वर भूमि है। अंग्रेजों के लिए बलिया सबसे बड़ी चुनौती थी।

मुख्य वक्ता डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि रामदहिन ओझा के आदर्श पर चलना आज के समय में और भी बड़ी जरुरत है। उन्होंने युवाओं से अध्ययनशील बनने की अपील की। प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अमर सेनानी रामदहिन ओझा ने जो लकीर खींची थी, उस पर चलकर ही समाज का भला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में रामदहिन ओझा के आदर्शो पर चलने वालों की सबसे जरुरत है। अतिथियों का स्वागत रामदहिन ओझा ट्रस्ट के सचिव व उनके पौत्र डा. प्रभात ओझा ने किया। मंच पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, ऋषिकेश पाण्डेय, डा. गणेश पाठक, डा. अशोक उपाध्याय, आरके गुप्ता भी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसके सिंह, अरविंद शुक्ल, नकुल दूबे, राजीव मोहन चौधरी, प्रतुल ओझा, सुशील कुमार पाण्डेय कान्हा जी, दिनेश पाठक, ओमप्रकाश पाण्डेय, संतोष सिंह, संजय सिंह, उमेश सिंह, गोपाल पाण्डेय, जयशंकर राय, रत्नाकर राय, जैनेंद्र पाण्डेय, सभा की अध्यक्षता प्रसिद्ध सेनानी राम विचार पाण्डेय व संचालन करूणानिधि तिवारी ने किया। ट्रस्ट के सदस्य पंकज राय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

   

सम्बंधित खबर