शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/ad2dbf9e290b48a016c2521c6567818e_566527184.jpg)
फिरोजाबाद, 07 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में परेड कर वार्षिक निरीक्षण किया। इससे पूर्व परेड की सलामी ली गई। उसके बाद परेड में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड ग्राउंड में दौड़ कराई गई।
एसएसपी ने ग्रुप में पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक करते हुए पूरी ड्रिल कार्यवाही कराई। इस दौरान शस्त्रों के संचालन व उचित रखरखाव का भी अभ्यास कराया गया। इसके बाद पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीपीसी कैंटीन, गैस एजेंसी, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, फैमिली क्वार्टर, क्रेच, लाइब्रेरी व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया गया।
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के आवासीय क्वार्टरों की व्यवस्थाओं को देखा और वहां सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही पुलिस लाइन में क्षतिग्रस्त भवनों के उचित रखरखाव व मरम्मत कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
आगामी उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस प्रशिक्षण के मद्देनजर उन्होंने आरटीसी भवन का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने प्रत्येक शाखा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से चलाने, आवश्यक रजिस्टरों का रखरखाव सही ढंग से करने तथा सभी अभिलेखों को व्यवस्थित रखने को कहा है। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन शिकोहाबाद, निरीक्षक पुलिस लाइन आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़