पुरानी पेंशन बहाली के लिए सपा सांसद सनातन पाण्डेय ने अटेवा पदाधिकारियों को दिया आश्वासन

बलिया, 2 मार्च (हि.स.)।

नई पेंशन व्यवस्था व यूनिफाइड पेंशन व्यवस्था को खत्म कर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए अटेवा के पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय व महामंत्री राकेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में शिक्षकों व कर्मचारियों ने रविवार को सांसद सनातन पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद सांसद ने पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि समाजवादी हमेशा से समस्त वर्गों के साथ-साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में निर्णय लेती रही है। उन्होंने सदन में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को पार्टी फोरम और संसद में जोरदार तरीके से उठाने का आश्वासन भी दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय पाण्डेय, विनय राय, पंकज कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, लाल बहादुर शर्मा, राजीव गुप्ता, मलय पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, अवनीश उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, डा. सुशील तिवारी, प्रशांत सिंह, राजेश तिवारी, पीडब्लूडी, लाल साहब यादव, राजेश कुमार सिंह, अजय सिंह, श्याम नारायण सिंह, धनंजय चौबे, योगेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रमोद सिंह, गणेश सिंह, राज कुमार गुप्ता, उर्वशी सिंह, क्रांति देव सिंह, अभिषेक राय, मुकेश गुप्ता, रोहित कुमार, रामप्रवेश चौधरी, प्रतीक मिश्रा, अंकुर द्विवेदी, राजेश सिंह व पिंकू उपाध्याय आदि थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

   

सम्बंधित खबर