मुख्यमंत्री का सचिव बताकर करते थे ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 15, 2024

लखनऊ, 15 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव या संयुक्त सचिव बताने वाले दो जालसाजों को अगली ठगी की योजना बनाते समय यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के गऊ घाट से गिरफ्तार किया।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गऊ घाट में अपनी कार मेें दोनों अगली ठगी की योजना के तहत फोन से वार्तालाप कर रहे थे। इसी दौरान यूपी एसटीएफ को सूचना लगी और एसटीएफ टीम ने दोनों ठगों को कार, फोन, आधार कार्ड और सरकारी कागजों के साथ हिरासत में ले लिया। दोनों ने हिरासत में लिये जाने के बाद अपनी पहचान जौनपुर निवासी प्रदीप दुबे और लखनऊ के दुबग्गा निवासी मान सिंह के रुप में बतायी।
यूपी एसटीएफ की पूछताछ में दोनों जालसाजों मान और प्रदीप ने कबूला कि वे नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों के सम्पर्क में थे। नौकरी के नाम पर ठगी करने के बाद आगे कैसे बचा जायेगा, इसकी योजना भी वे बना चुके थे। तभी दोनों एसटीएफ के हाथ लग गये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र