सनबीम स्कूल के दीक्षांत समारोह में किंडरगार्टन के बच्चों का दिखा उल्लास

बलिया, 3 मार्च (हि.स.)। बलिया के सनबीम स्कूल में किंडरगार्टन स्तर के बच्चों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरओ त्रिभुवन ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद विद्यालय के बाल कलाकारों ने महाकुंभ पर आधारित एक मनमोहक नाट्य प्रस्तुति दी। केजी दो की छात्रा अविनाशी ने शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के हित में किए गए सराहनीय कार्यों का वर्णन किया। केजी प्रथम के बच्चों ने फीट ऑफ वंडर और नट क्रैकर्स नामक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने केजी दो के सभी विद्यार्थियों को उनकी डिग्री और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डाॅ. कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों से भी सशक्त बनाना है। केजी दो के छात्रों के लिए यह दीक्षांत समारोह केवल एक शैक्षिक यात्रा का अंत नहीं, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की शुरुआत है।

उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की इस सफलता में उनकी मेहनत और समर्थन का अहम योगदान है। उन्होंने यह भी कहा कि, शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। बच्चों में जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा जगानी चाहिए। प्रधानाचार्या डाॅ. अर्पिता सिंह ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। इनके भविष्य को संवारना हमारी प्रमुख ज़िम्मेदारी है। विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडे ने आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

   

सम्बंधित खबर