मॉर्निंग वॉक के लिए निकले अपहृत युवक को चार दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

मॉर्निंग वॉक के लिए निकले अपहृत युवक को चार दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तारमॉर्निंग वॉक के लिए निकले अपहृत युवक को चार दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर,22 अक्टूबर ( हि.स.) सुरेरी थाना पुलिस द्वारा बीते 19 अक्टूबर से लापता अपहृत युवक सूरज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूरज गुप्ता 19 अक्टूबर को घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था और तभी से गायब चल रहा था। पिता ने तहरीर देकर उसके अपहरण होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में लगातार पुलिस सर्विलांस के माध्यम से युवक को खोजने में जुटी थी। युवक के मोबाइल फोन से लगातार व्हाट्सएप पर परिजनों को मैसेज आ रहे थे और 40 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी।सुरेरी पुलिस टीम द्वारा स्वयं के अपहरण की साजिश कर फिरौती की मांग करने वाले अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले का मंगलवार को खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक का अपहरण नहीं किया गया था बल्कि उसने अपने अपहरण की सूचना अपने परिजनाें काे दी थी। अपने मोबाइल फोन से सिम निकाल कर लगातार वाईफाई के माध्यम से खुद के अपहरण होने की सूचना उसने परिजनों को दी थी एवं 40 थाख रुपए की मांग की थी। सर्विलांस टीम की मदद से युवक को थाना क्षेत्र के गांधी घाट पुल के पास हीरा पट्टी गांव से बरामद कर लिया गया है। उसने परिजनों को गुमराह कर व्हाट्सएप के माध्यम से फिरौती की मांग की थी। इस मामले में अपहृत युवक सूरज गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी अड़ियार(हनुमानगंज बाजार) थाना सुरेरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है। इस मामले में युवक सूरज गुप्ता ने बताया कि उसे किसी ने अपहृत नहीं किया था। उसने खुद से अपने निजी काम से अपहरण की सूचना परिजनों को दी थी और खुद ही पैसे की डिमांड की थी। विदित हो कि इसके पहले भी युवक दो बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका था। सूरज ने यह भी बताया कि वह इस तरह की साजिश रच कर यह देखना चाहते था कि इसका क्या प्रभाव होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर