बलिया सदर तहसील शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में अव्वल
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
बलिया , 9 जनवरी (हि.स.)। जिले की सदर तहसील को आईजीआरएस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों का दिसम्बर माह में शत प्रतिशत समाधान करने के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। लगभग दो साल से सदर तहसील की कमान एसडीएम आत्रेय मिश्र के हाथों में है। इनकी कार्यशैली से हर कोई वाकिफ है।
तेज तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले आत्रेय मिश्र न सिर्फ आईजीआरएस पोर्टल नहीं बल्कि सीधे अपने टेबल पर आने वाले आवेदन पत्रों के त्वरित निस्तारण के लिए भी जाने जाते हैं। दिसम्बर माह में सदर तहसील से सम्बंधित 135 मामले आईजीआरएस पोर्टल पर डाले गए थे। इनमें से 35 मामलों का तो एसडीएम ने सीधे समाधान किया। बाकी सौ मामले दूसरे विभागों से जुड़े थे। जिनका अपने विभाग की तरफ से लग कर समाधान कराया। शासन की तरफ से दिसम्बर माह के लिए बलिया सदर तहसील को सौ प्रतिशत अंक मिले हैं। इस पर गुरुवार को एसडीएम आत्रेय मिश्र ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी मामलों का त्वरित निस्तारण हो। इसमें हम सफल हुए हैं। यह शासन की तरफ से हमें पुरस्कार की तरह है। आगे भी आईजीआरएस पोर्टल हो या तहसील कार्यालय में सीधे हमारे टेबल पर आने वाले मामले हों, सभी का न्यायोचित समाधान का प्रयास जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी