नए वक्फ कानून से गरीब मुसलमानों को होगा फायदा : नीरज शेखर
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

बलिया, 08 अप्रैल (हि.स.)। संसद से वक्फ संसोधन बिल पास होने के बाद देश भर में इसके पक्ष और विपक्ष में तर्क-वितर्क जारी है। इस बीच भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने इसे गरीब मुसलमानों का हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि इससे गरीब मुस्लिमों को फायदा होगा। इसीलिए विपक्ष को परेशानी हो रही है।
मंगलवार को विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि
अभी तक वक्फ की कीमती जमीनों और भवनों का इस्तेमाल चंद लोग करते थे। आम मुसलमान को इसका फायदा नहीं मिलता था। जबकि वक्फ के पास अकूत सम्पति है। यदि इसका सही उपयोग हो तो पसमांदा मुसलमानों का जीवन बेहतर होगा। प्रधानमंत्री मोदी गरीब मुसलमानों के हित में वक्फ संसोधन पेश किये हैं। गरीब मुसलमानों को इससे कोई दिक्क़त नहीं, बल्कि वे खुश हैं। विपक्ष के बहकावे में गरीब मुसलमान नहीं आने वाला। वह देख रहा है कि किस प्रकार मोदी सरकार ने उनके लिए अनेकों योजनाएं लाकर उनका जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है। श्री शेखर ने कहा कि जो लोग मुसलमानों को वोटबैंक समझते रहे हैं, उनकी राजनीति खतरे में है। देश का हर तबका मोदी सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। सभी लोग समझ गए हैं कि विकास मोदी ही कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी