खेलाें में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर हाे रहा भारत का प्रदर्शन : जयवीर सिंह
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
बलिया, 12 दिसंबर (हि.स.)। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने किया।
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेल, स्वच्छता व विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों को लगातार बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रदर्शन पिछले वर्षों में बेहतर हुआ है और सरकार की कोशिश है कि प्रदेश व देश के युवा हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने बलिया में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यहां के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन किया है।
मंत्री ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में आज के बच्चे ही कल के वैज्ञानिक, नेता और खेल सितारे बनकर योगदान देंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेल सुविधाओं और शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2017 के बाद राज्य हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ है और विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
ग्रामीण विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने में बच्चों और बेटियों का खेल की ओर रुझान तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज गांवों की बच्चियां भी किसी से कम नहीं हैं और खेल के मैदानों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा से प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार गांव-गांव तक शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। मंत्री गौतम ने प्रतियोगिता में शामिल सभी बालक-बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल जगत में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है और सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि दूर-दराज़ के गांवों तक खेल सुविधाएं पहुंचें। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी



