सीएसजेएमयू के यूआईईटी व आईआईटी कानपुर के बीच हुआ एमओयू , शाेध एवं कौशल विकास को मिलेगा बढ़ावा
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
कानपुर, 01 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग,प्रौद्योगिकी संस्थान (यूआईईटी) व भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया है। यह साझेदारी मुख्य रूप से शैक्षणिक सहयोग, अनुसंधान भागीदारी और छात्रों के आदान-प्रदान (स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम) पर केंद्रित होगी। जिसमें आईआईटी कानपुर का रसायन इंजीनियरिंग विभाग और यूआईईटी के संबंधित विभाग शामिल हैं। यह जानकारी सोमवार को सीएसजेएमयू की डीन एकेडमिक प्रो. बृष्टि मित्रा ने दी।
सीएसजेएमयू डीन एकेडमिक प्रो. बृष्टि मित्रा ने बताया कि एमओयू की मुख्य विशेषताओं में यूआईईटी के मेधावी द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए आईआईटी कानपुर में ग्रीष्मकालीन (समर) अनुसंधान इंटर्नशिप , अंतिम वर्ष के स्नातक छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में संयुक्त शोध परियोजनाओं पर सह-पर्यवेक्षण (को-सुपरवीज़न), और पीएमआरएफ विद्वानों द्वारा उन्नत व्याख्यान और मेंटरिंग सत्र शामिल हैं, जिनका प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को विश्वस्तरीय अनुसंधान के माहौल में एक्सपोजर देना और उनके कौशल विकास को बढ़ावा देना है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह एमओयू हस्ताक्षर की तिथि से आगामी पांच वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा, जिससे दोनों संस्थानों के बीच ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान को सुगम बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि यह समझौता ज्ञापन आईआईटी कानपुर में डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो.अशोक डे, हेड केमिकल इंजीनियरिंग प्रो. नितिन कैसथा, डीन एकेडमिक्स (सीएसजेएमयू) प्रो. बृष्टि मित्रा, हेड केमिकल इंजीनियरिंग डॉ. अभिषेक कुमार चंद्रा व डॉ. अरुण कुमार गुप्ता की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



