ठाणे में मिसाइल क्षेत्र में पर्यावरण हेतू बांस के बाग और हरित द्वीप

मुंबई ,2 अप्रैल ( हि. स.) । ठाणे नगर निगम के आतकोली मिसाइल प्रक्षेपण स्थल और आसपास के क्षेत्र को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से विकसित करने जा रही है। ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने आज बताया कि इस क्षेत्र के मध्य में विभिन्न स्थानों पर बांस के बगीचे और हरित द्वीप बनाए जाएंगे।

राज्य सरकार ने भिवंडी के आत कोली क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से कचरा निपटान के लिए ठाणे नगर निगम को 34 हेक्टेयर क्षेत्र उपलब्ध कराया है। इस स्थल पर ठोस अपशिष्ट की व्यवस्था ठाणे मनपा द्वारा की जा रही । इस स्थल पर लघु खनिजों का खनन किया गया है और अब ठाणे नगर निगम द्वारा इसका विकास भी किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने आतकोली स्थित मिसाइल रेंज में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये का कोष उपलब्ध कराया है, जिसमें सुरक्षा दीवार, सुरक्षा कक्ष, पहुंच मार्ग, 22 एकड़ भूमि का समतलीकरण, बांस का जंगल आदि शामिल है। यह कार्य नगर निगम के लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना में कुल 22 एकड़ भूमि को समतल किया जाएगा, जिसमें पूरे भूखंड के चारों ओर चार किलोमीटर की सुरक्षात्मक दीवार, उसके बगल में ढाई मीटर का बांस का बाग, अपशिष्ट छंटाई परियोजना के लिए 12 एकड़ और घास उत्पादन के लिए 10 एकड़ भूमि शामिल है। इसके साथ ही साइट ऑफिस, सुरक्षा कक्ष, शौचालय, 250 मीटर सीवर, 150 किलोमीटर पहुंच मार्ग और समीपवर्ती सीवर का कार्य कराया जाएगा।

इन कार्यों के मद्देनजर आज बुधवार को नगर निगम आयुक्त राव ने लोकार्पण स्थल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही, यह भी निर्देश दिया गया कि ये सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किये जाएं।

आयुक्त राव ने मनपा के लोक निर्माण विभाग को आतकोली मिसाइल रेंज की सुरक्षा दीवार, बांस वन का निर्माण, समतलीकरण आदि बुनियादी ढांचे के कामों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग को सख्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मिसाइल रेंज के निकटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को कचरे और कचरा परिवहन की बदबू से परेशानी न हो।

आयुक्त राव ने निर्देश दिए कि इस परियोजना के लिए बिजली आपूर्ति हेतु आवश्यक विद्युत लाइन का कार्य भी तेजी से किया जाए।

इस लॉन्च पैड की पूरी परिधि के चारों ओर बांस का बांध बनाया जाएगा। इसी प्रकार, इस मानसून सत्र के दौरान मिसाइल प्रक्षेपण स्थल पर विभिन्न स्थानों पर हरित द्वीप बनाए जाने चाहिए। आयुक्त राव ने स्पष्ट किया कि इसके अलावा, प्रवेश द्वार और स्थानीय कार्यालय के चारों ओर हरित पट्टी बनाई जानी चाहिए। यह महसूस किया जाना चाहिए कि यहां अपशिष्ट प्रबंधन को बहुत गंभीरता से लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर