मासूम बच्ची के अपहरण मामले में महिला गिरफ्तार,बच्ची बरामद

प्रयागराज, 17 जुलाई (हि.स.)। नवाबगंज थाने की पुलिस टीम ने एक मासूम बच्ची के अपहरण मामले में गढ़वा गांव वाराणसी—कानपुर हाइवे के समीप से गुरूवार को महिला को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही गायब हुए बच्ची को सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल किया। आरोपित महिला के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महिला प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के कंचन का पूरा गांव निवासी पूनम पत्नी ऋषि गौतम है। वारदात के बाद से पुलिस की टीम लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम कामयाब हो गई। वादी की गायब हुई पांच वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद किया।

उल्लेखनीय है कि, 13 जुलाई को अभियुक्ता पूनम ने वादिनी मुकदमा खुशबू पत्नी कान्त गौतम निवासी लाल बाबा का पूरा निन्दुरा थाना नवाबगंज प्रयागराज की 05 माह की बच्ची को बिना बताये कहीं लेकर चली गयी व फिर वापस नहीं लौटी। देर होती देख परिवार के लोगों ने बच्ची की काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज करके पुलिस की टीम तत्काल सक्रिय हो गई। परिणामस्वरूप बच्ची को सकुशल बरामद करने में गुरूवार को कामयाबी मिल गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर