अहमदाबाद, असारवा और साबरमती स्टेशनों पर 6 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर रोक
- Admin Admin
- Oct 28, 2024

अहमदाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। त्योहारी सीजन को देखते हुए अहमदाबाद मण्डल रेलवे ने क्राउड मैनेजमेंट के तहत के अहमदाबाद, असारवा और साबरमती स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। रेलवे के अनुसार इसका उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करना है।
अहमदाबाद मंडल कार्यालय जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार दिवाली त्योहार और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से 6 नवंबर 2024 तक लागू रहेगा। हालांकि इस प्रतिबंध से वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा संबंधी ज़रूरत वाले लोगों को छूट दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय