बिहार बंदी के नाम पर एनडीए ने गुंडागर्दी का किया खुला प्रदर्शन : अरुण यादव
- Admin Admin
- Sep 04, 2025
भागलपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने एनडीए द्वारा आहूत बिहार बंद को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने बिहार बंद को पूरी तरह से खारिज कर दिया। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार बंद के नाम पर भाजपा-एनडीए के कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में गुंडागर्दी कर दहशत फैलाकर आम लोगों को परेशान करने का काम किया है। बिहार बंदी के नाम पर भाजपा-एनडीए ने गुंडागर्दी का खुला प्रदर्शन कर लोकतंत्र को शर्मसार करने का काम किया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार बंद के दौरान महिला शिक्षिका के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया गया, सरकारी कर्मचारी के दुर्व्यवहार, भागलपुर में पत्रकार के साथ गाली-गलौज किया गया। जहानाबाद में राहगीरों की जमकर पिटाई की गई। राज्य में कई जगह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। परीक्षा देने जा रही छात्रा के परीक्षा केंद्र तक जाने से रोका गया। एम्बुलेंस में सवार प्रसव के लिए हॉस्पिटल जा रही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार सहित राज्य भर में सैकड़ों ऐसी घटनाओं को भाजपा-एनडीए के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम अंजाम देकर मानवता को शर्मसार और कलंकित करने का काम किया है। बिहार की जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नीतीश-भाजपा की कुशासन वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



