बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस का धरना, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
हल्द्वानी, 08 जनवरी (हि.स.)। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की कथित हत्या और उत्पीड़न को लेकर हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
एसडीएम कोर्ट परिसर में आयोजित धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व विधायक सुमित ने किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने की अपील की।
इसके पश्चात कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंसक घटनाएं मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं और भारत सरकार को इस विषय में कड़ा रुख अपनाना चाहिए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और नारेबाजी के माध्यम से विरोध दर्ज कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



