बैंक लोन धोखाधड़ी मामला : युद्ध सिंह बैंस की अंतरिम जमानत बढ़ी, अगली सुनवाई छह मार्च को

शिमला, 7 फ़रवरी (हि.स.)। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक से 20 करोड़ रुपये की लोन धोखाधड़ी मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में आरोपी युद्ध सिंह बैंस की अंतरिम जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत को अगले चार हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई छह मार्च को होगी।

शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई मुख्‍य न्‍यायाधीश जस्टिस जी एस संधावालिया की अदालत में हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बैंस को नियमित जमानत तो नहीं दी लेकिन उनकी अंतरिम जमानत को अगली सुनवाई छह मार्च तक बढ़ा दिया हैं। बैंस की पैरवी कर रहे वकीलों ने अदालत से आग्रह किया कि उनके मुव्‍वकिल को राज्‍य से बाहर जाना पड़ रहा है। इस बावत अदालत ने कहा कि इसके लिए अलग से अर्जी दायर करे।

अब इस दिलचस्‍प मामले में विजीलेंस आने वाले दिनों में किस तरह की पूछताछ करती है ये देखना महत्‍वपूर्ण होगा। विजिलेंस इस मामले में बैंस से बीते 11 जनवरी से लेकर करीब 10 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है।

गौरतलब है कि युद्ध सिंह बैंस हिमाचल प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की जा रही 20 करोड़ रुपये के लोन घोटाले की जांच में आरोपी हैं। इस मामले में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है।

जांच में सामने आया है कि होटल निर्माण के नाम पर 60 करोड़ रुपये के लोन के लिए आवेदन किया गया था जिसमें से 20 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए। जांच में ये भी खुलासा हुआ कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने होटल मालिकों के साथ मिलकर लोन नियमों और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) व नाबार्ड के दिशानिर्देशों की अनदेखी की।

होटल निर्माण से जुड़े इस कथित घोटाले में मैसर्ज हिमालय स्नो विलेज और मैसर्ज होटल लेक पैलेस के मालिकों के साथ-साथ बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

विजिलेंस ने इस धोखाधड़ी में आरोपी युद्ध सिंह बैंस समेत अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (कूटरचना), 471 (फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल), 120-बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)(ए)/13(2) के तहत मामला दर्ज किया है। मामला ऊना स्थित विजिलेंस पुलिस थाना में दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर