देहरादून, 05 फरवरी (हि.स.)। कृषि व ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर निस्तारण किया।
जनसुनवाई के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, पेंशन और अन्य सामाजिक योजनाओं से जुड़ी शिकायतें एवं समस्याएं सामने आईं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौके पर ही कई मामलों का निपटारा करें और शेष समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर हल करें।
मंत्री ने अन्य शेष समस्याओं का संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार