इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्युवल के नाम पर ठगी करने वाले बैंकर्स दंपति गिरफ्तार, ग्यारह लाख 34 हजार रुपये बैंक में फ्रीज
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
कानपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। कानपुर साइबर क्राइम थाना और साइबर सेल पुलिस ने साइबर सेल में दर्ज एक मुकदमे की विवेचना करते हुए साइबर ठगी करने वाले दो बैंकर्स दंपति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंपति प्राइवेट बैंक कर्मी हैं और लोगों की बंद बीमा पॉलिसी के रिन्युवल का लालच दे कर ठगी करते थे। पुलिस ने इनके पास से बरामद एक लाख छह हजार रुपए नगद बरामद करते हुए 11 लाख 34 हजार रुपए बैंक खाते में सीज भी किया है। दोनों के पास से 12 फर्जी मोहरें, व बीमा लोकपाल परिषद के फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बंथर में जूते का व्यापार करने वाले व्यापारी मोहम्मद इस्माइल सैय्यद को अभियुक्तों ने निशाना बनाते हुए 41 लाख रुपए की ठगी की थी जिसका मुकदमा साइबर थाने में दर्ज करवाया गया। इसी मुकदमे की विवेचना के दौरान दोनों अभियुक्त दंपति गिरफ्त में आए। हालांकि अपराध करने में दोनों शातिर अभियुक्त अपनी क्रेटा गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। उनकी लोकेशन बदलने के कारण उन्हें पकड़ने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि प्राइवेट डायरेक्टरी साइट के माध्यम से वह दोनों ऐसे लोगों का डाटा खरीदते थे। जिनका बीमा किसी कारण से बंद हो गया था या रिन्युवल के लिए लंबित था।
अभियुक्तों से पूछताछ में जानकारी हुई है कि इन दोनों दंपत्ति ने राजस्थान के दो व्यापारियों समेत कानपुर के जूता व्यापारी को शिकार बनाया। अभियुक्तों के पास से पांच लाख 35 हजार की ज्वेलरी, एक लाख 6 हजार रुपए नगद, 2 आईफोन, 4 एंड्रॉयड फोन, 2 कीपैड वाले फोन, 12 फर्जी मोहरें, 2 फर्जी आईडी कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 1 स्वाइप मशीन, एक क्रेटा गाड़ी UP16DV7635 बरामद किया गया है। साथ ही 11 लाख 34 हजार रुपये बैंक खाते में सीज भी किए गए हैं। दोनों अभियुक्त 28 वर्षीय पवन कुमार व 28 वर्षीय रेनू को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह