जीडीसी मढ़हीन में विशेष योग सत्र आयोजित
- Neha Gupta
- Nov 16, 2024

कठुआ 16 नवंबर (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन की एनएसएस इकाई ने कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के संरक्षण में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों अंजलि डिगरा और सोनाली थाप्पा ने योग आसनों के बारे में डेमो प्रदर्शित किया और समाज और छात्रों के स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए टिप्स भी दिए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रबंधन डॉ अरुण देव सिंह एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, डॉ शालू और प्रोफेसर मनु सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. बलबिंदर सिंह, डॉ. मुनीशा, डॉ. मीनू शर्मा, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर दीक्षा, अर्पणा और अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया