बंद कमरे से बुजुर्ग दंपति के शव बरामद, बांकुड़ा के इंदास में सनसनी

बांकुड़ा, 20 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के इंदास थाना अंतर्गत कुशमुरी गांव में एक बंद कमरे से बुजुर्ग दंपति के शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान दीनबंधु कुंडू (86) और उनकी पत्नी लक्ष्मी कुंडू (76) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विष्णुपुर जिला अस्पताल भेज दिया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार दीनबंधु कुंडू पेशे से एक प्राथमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक थे। वह अपने बेटे असित कुंडू और बहू सुस्मिता के साथ उसी घर में रहते थे। उनके बेटा और बहू दोनों ही पेशे से शिक्षक हैं।

शनिवार सुबह काफी देर तक दंपति के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देखा गया। कई बार आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए।

कमरे के भीतर लक्ष्मी कुंडू का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि दीनबंधु कुंडू का शव उसी कमरे में छत के पंखे से फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर इंदास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद किया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से परिवार में विवाद चल रहा था। आरोप है कि बेटे और बहू के साथ बुजुर्ग दंपति का विवाद थाने तक पहुंचा था और उन्हें परिवार से पर्याप्त समय और ध्यान नहीं मिल रहा था। हालांकि इस बारे में मृतक दंपति के बेटे असित कुंडू ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले पारिवारिक समस्या हुई थी, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन बाद में वहीं समझौता हो गया था और उसके बाद परिवार में कोई समस्या नहीं थी।

बहरहाल, पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर