स्वच्छता ही सेवा अभियान में बरेका कर्मियों ने रेलवे ट्रैक को साफ किया

—'वेस्ट ऑफ आर्ट' का अवलोकन,सराहा

वाराणसी, 27 सितम्बर (हि.स.)। 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' में शुक्रवार को बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) कर्मियों ने अफसरों के साथ पूरे उत्साह से श्रमदान किया। सम्पूर्ण स्वच्छता एवं स्वच्छता लक्षित एकाई के अंतर्गत कारखाना कार्यशाला के अंदर और एफसीआई के सामने रेलवे ट्रैक पर बड़े पैमाने पर सफाई की गई।

इसके बाद आरडीएसओ के महानिदेशक उदय बोरवणकर,बरेका महाप्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव ने जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में प्रदर्शित की गई 'वेस्ट ऑफ आर्ट' (स्क्रैप से बनी कला) का अवलोकन किया। दोनों आला अफसरों ने इसकी प्रशंसा की। कर्मियों ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लेने के बाद बड़ी संख्या में 'वेस्ट ऑफ आर्ट'को देखा।

बरेका जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। लोग 'वेस्ट ऑफ आर्ट' (स्क्रैप से बनी कला) का अवलोकन कर रहे है। इन कलाकृतियों को बरेका कर्मियों ने लोहे के स्क्रैप को रीसायकल करके बनाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर