बारिश की फुहार के साथ सर्द शीतलहर ने लोगों के जनजीवन को किया प्रभावित
- Admin Admin
- Jan 24, 2025
अररिया, 24 जनवरी(हि.स.)।
अररिया सहित इसके आसपास के इलाकों में पछिया हवा के साथ सर्द शीतलहर के बीच शुक्रवार को सुबह से ही बारिश की हल्की फुहार ने लोगों के आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया।
सुबह से ही पानी की फुहार ने जहां सर्द शीतलहर के साथ घरों से बाहर निकले लोगों को भिंगाया।वहीं पछिया हवा और कुहासा ने लोगों के हांड मांस को कंपकंपा कर रख दिया।ठंड और सर्द शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन की ओर से विभिन्न चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ियां गिराई गई।वहीं डीएम अनिल कुमार ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में वर्ग आठ तक को शैक्षणिक गतिविधियों पर 25 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी है।
कंपकंपाती ठंड को लेकर अधिकांश लोग घरों में कैद रहे और बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा।सर्द शीतलहर और हल्की बारिश का असर मार्केट पर भी पड़ा।बाजार में खरीददारों की आवक काफी कम रही।वहीं ठंड को लेकर सड़कें भी वीरान रही।चौक चौराहों पर शरीर को गर्म रखने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते देखे गए।दुकान के आगे आग लगाकर लोग सर्द शीतलहर से बचने की कवायद में जुटे रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर