
उत्तर 24 परगना, 1 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर 24 परगना के नैहाटी में तृणमूल कार्यकर्ता संताेष यादव की दिनदहाड़े हत्या के अगले दिन शनिवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर को बदल दिया गया। आलोक राजोरिया को पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया है। उन्हें डीआईजी ट्रैफिक बनाया गया है। दूसरी ओर, अजय ठाकुर बैरकपुर के नए पुलिस आयुक्त के रूप में आलोक राजोरिया का स्थान लेंगे। पुलिस अधीक्षक (यातायात) राज नारायण मुखर्जी का स्थानांतरण कर दिया गया। उन्हें एसपी ट्रैफिक से द्वितीय बटालियन में भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के कई जिलों में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाएं सामने आई हैं। शुक्रवार की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री के संदेश के बावजूद राज्य में अपराधों की संख्या कम नहीं हो रही है। तृणमूल कार्यकर्ता संतोष यादव की शुक्रवार को नैहाटी के बनर्जी पाड़ा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं, एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। (हिन्दुस्थान समाचार ने इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है) जिसमें दिख रहा है कि वहां पहले गोली चलाई गई। फिर मौत सुनिश्चित करने के लिए संतोष को ईंटों से कुचलकर मार डाला गया। इस घटना के अगले दिन बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर की बदली हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय