कोलकाता, 22 नवंबर (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में यह जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि अगले 24 घंटे में कोलकाता में आसमान साफ रहेगा, सुबह के समय हल्की धुंध रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वर्तमान में आद्रता 97 फीसदी तक दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम स्तर 48 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में बारिश नहीं हुई है।
इस बीच, बंगाल की खाड़ी में 23 नवंबर को एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, यह प्रणाली अगले दो दिनों में निम्नदाब में बदल सकती है। इसके चलते बंगाल सहित पड़ोसी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे खासकर दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के पास मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
विभाग का कहना है कि यह दबाव आने वाले दिनों में और तीव्र हो सकता है, जिससे तटीय इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं। यह बंगाल के किसानों और आम जनता के लिए सतर्कता का समय है क्योंकि बारिश उनकी दैनिक गतिविधियों को प्रभावित कर सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से राज्य में मौसम में बदलाव की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर