शिक्षा में गुणवत्ता बनाने के लिए  सरकार की याेजना

लखनऊ, 06 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में विद्यालय प्रबंधन और संचालन को सुदृढ़ बनाने के लिए योगी सरकार 75 जिलों से 150 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित करने जा रही है। यह राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बक्शी का तालाब, लखनऊ में आयोजित होगा। यह 11 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा। तीन चरणों में संपन्न होने वाले इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को विद्यालय प्रबंधन, शिक्षण व्यवस्था और एसएमसी के प्रभावी संचालन पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। मार्च के अंत तक लगभग 20 लाख से अधिक प्रशिक्षकों की प्रभावी श्रृंखला तैयार कर ली जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने की राह आसान होने लगेगी।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने और विद्यालयों के संचालन को सुचारु बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षित शिक्षक अपने अनुभवों और सीख को आगे बढ़ाकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाएंगे, जिससे भविष्य की पीढ़ी को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी शिक्षकों के लिए फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है। पहचान पत्र न होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी और चयनित प्रशिक्षणार्थी को वापस लौटना पड़ेगा। विभाग द्वारा प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह करेंगे मास्टर ट्रेनर्स

प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने जिलों में ब्लॉक स्तर पर चयनित दो-दो अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। ये प्रशिक्षित शिक्षक आगे अपने संबंधित ब्लॉक में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से सभी प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के अध्यक्षों को प्रशिक्षित करेंगे। इसके बाद, एसएमसी अध्यक्ष अपनी विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों को उनके कार्य और दायित्वों की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे विद्यालय संचालन अधिक प्रभावी और सुचारु हो सके।

प्रदेशभर में तैयार होगी प्रभावी श्रृंखला

मास्टर ट्रेनर्स जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तर के 3,544 चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। फिर ये शिक्षक अपने ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के अध्यक्षों को प्रशिक्षित करेंगे, जिससे 2,67,176 प्रशिक्षितों की एक प्रभावी श्रृंखला तैयार होगी। जिसके माध्यम से विद्यालय प्रबंध समिति के शेष बचे सदस्यों को विद्यालय स्तर पर मार्च तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे लगभग कुल 20 लाख से अधिक प्रशिक्षित सदस्य तैयार हो जाएंगे।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बोले

बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा, योगी सरकार के नेतृत्व में हम यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं कि प्रदेश के प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। विद्यालयों के संचालन में सुधार और प्रबंध समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षित कर उन्हें अधिक सक्षम बनाना हमारी प्राथमिकता है। हम इस दिशा में आगे बढ़ चुके हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार किया जाएगा, जिससे शिक्षा क्षेत्र में नए बदलाव का मार्ग प्रशस्त होगा और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक अवसर मिलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

   

सम्बंधित खबर